बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी नहीं रहे। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में इलाज करा रहे थे। वह वेंटिलेटर पर थे आज रविवार को ही सुबह अपनी अंतिम सांस लें।
उनकी निधन की खबर प्राप्त होते ही बिहार में शोक की लहर दौड़ गई उनके निधन पर शोक संवेदनाओं का ताता लगा हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से अपना पुराना नाता तोड़ लिया था। उनके इस्तीफे से आरजेडी को झटका लगा था और बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उनका इस्तीफा बिहार के सियासत में सियासी हड़कंप मचा दिया था।
रघुवंश प्रसाद जी 74 वर्ष के थे
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद जी का 74 वर्ष की उम्र में एम्स में निधन हो गया। पहले उनकी हालत बिगड़ गई जिससे उनको दिल्ली के एम्स आईसीयू वार्ड में रखा गया जहां शुरू में उनको सांस लेने की परेशानी हो रही थी जिसके बाद उनको वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया था और कुछ ही समय बाद रविवार को सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। इससे पहले करो ना पॉजिटिव होने की वजह से उनको पटना के एम्स में इलाज किया गया था कुछ दिनों में ही ठीक होने के बाद उनको पोस्ट को भी के इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था।
आरजेडी से बिगड़ते रिश्ते
अपने विरोधी रामा सिंह के आरजेडी में एंट्री की कोशिशों से रघुवंश प्रसाद जी काफी नाराज चल रहे थे। इसी की वजह से कुछ दिनों पहले ही अपने इलाज के दौरान ही उन्होंने आरजेडी के उपाध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनको मनाने की कोशिश आरजेडी कर रही थी फिर वह बीमार पड़ गए। 10 सितंबर को अपने दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान ही उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया हालांकि इस्तीफे को पार्टी के सर्वे–सर्वा लालू प्रसाद यादव ने अभी स्वीकार नहीं किया था।
लोगों का शोक संवेदना ओं का सिलसिला जारी है
विपक्षी बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्हें शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा वह लोगों के नेता, गरीबों के मजबूत आवाज रहे हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
Demise of former Union Minister, mass leader, strong voice of poor and weaker sections Raghuvansh Prasad Singh Ji is an irreparable loss to social and political field. My heartfelt condolences to his family and well-wishers. Om Shanti.. pic.twitter.com/PqQ9vxtNnH
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) September 13, 2020
वही जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने उनके निधन को राजनीति की अपूर्ण क्षति बताया|
अशोक गहलोत ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने फैमिली मेंबर और सपोर्टर मजबूत मजबूत बनने के लिए बोला।
My heartfelt condolences at the passing away of former Union Minister Sh. Raghuvansh Prasad Singh. May his family members and supporters find strength in this difficult time. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2020