मरदह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्दोष लोगों को गलत मुकदमे फसाना बर्दाश्त से बाहर : राजकुमार सिंह

0
289

मामले को लेकर एसपी से मिले युवा जिलाध्यक्ष

गाजीपुर। आज सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मिलकर पत्रक सौंपा। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि अनन्त कुमार सिंह पुत्र सर्वानन्द सिंह जो कि प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 माहेपुर करण्डा गाजीपुर एवं दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र श्याम बिहारी सिंह सहायक अध्यापक उच्च प्रा0वि0 करईला करण्डा गाजीपुर में कार्यरत है जो कि विशिष्ट बी0टी0सी0 शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश गाजीपुर के जिला अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष है। जिनके ऊपर खण्ड शिक्षा अधिकारी मरदह कल्पना भारती द्वारा दिनांक-21-11-2021 को मरदह थाने में एस0टी0एस0सी0 एवं महिला छेड़खानी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि महोदय 08 अक्टूबर को खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय कैम्प पर स्थित कम्पोजिटिव विद्यालय मरदह में 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के ड्राइवर द्वारा उनके कमरे में बलात्कार किया गया, जो कि उन्होने अपना विश्राम गृह बना रखा था। उसके पश्चात उस मामले को लेकर जब काफी हो हल्ला मचा तब ड्राइवर को जेल भेज दिया गया और दो शिक्षक सत्यवती कुशवाहा( प्रधानाध्यापिका कम्पोजिटिव विद्यालय,मरदह) एवं राजेश भारती सहायक अध्यापक उसी विद्यालय मरदह को निलम्बित किया जा चुका है। जबकी यह सारी की सारी जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी की बनती थी, क्यों कि इनका ड्राइवर उसमें शामिल था इन शिक्षको से कोई लेना देना नही था और जब इसकी आवाज संगठन के जिलाध्यक्ष होने के नाते इन लोगों ने उठाई तो उस द्वेश भावना से ग्रसित होकर तथा अपना बचाव करते हुये इनके ऊपर फर्जी ढंग से प्राथमिकी दी गयी। जिस पर 08 नम्बर 2021 को क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के सामने दोनों पदाधिकारियों का कलमबद्ध बयान किया गया। उन सारे को दर किनार कर दिनांक-21-11-2021 को मरदह थाने में फर्जी ढंग से मुकदमा कायम किया गया जो कि सरासर गलत एवं अन्याय है।

अतः मामले की गम्भीरता को समझते हुये पुनः इसकी स्वच्छ जॉच कराकर मुकदमा वापस लिया जाय अन्यथा अखिल भारती क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ता आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव आनंद सिंह,जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह,सिंघम,रिंकू सिंह,अश्वनी सिंह,बिट्टू सिंह सनी सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here