Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurवर्ष 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण अब 19 मार्च 2023 तक

वर्ष 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण अब 19 मार्च 2023 तक

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए गाजीपुर मंडल के सभी फॉर्मेट (अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-24 तथा ओपन) के खिलाड़ियों के पंजीकरण 19 फरवरी 2023 से चल रहे पंजीकरण की अंतिम तिथि त्योहारों व अवकाश को देखते हुए अब 19 मार्च 2023 कर दी गयी है | उनहोंने मंडल के सभी खिलाडियों से अपील की गयी कि विस्तृत की गयी तिथि का लाभ उठाते हुए नियत तिथि 19 मार्च 2023 तक वर्ष 2023-24 के लिए अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा लें | खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से संबद्ध सभी जनपदों में पंजीकरण आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया है | खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार गाजीपुर में गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – रंजन सिंह – 7839349331 / नरेन्द्र प्रजापति – 8112529953 से समय प्रातः ठीक 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य), जनपद मऊ में शारदा नारायण हॉस्पिटल, काउंटर नंबर 6, मऊनाथ भंजन समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे के मध्य (सम्पर्क – 9517123486 (हामिद) / 6386636078 (मनीष), जनपद बलिया में टी०एस० स्पोर्ट्स, संतरा सदन, स्टेडियम तिराहा (सम्पर्क – 9616110058) से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क रुपये 400/- मात्र का भुगतान कर पंजीकरण करा सकते हैं |


इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के खिलाडियों के उत्साह को देखते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति प्राप्त कर ली गयी है | अब यह अंतिम तिथि 19 मार्च 2023 नियत की गयी है | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से भविष्य में जारी होने वाले दिशा-निर्देश से भी समय – समय पर अवगत करा दिया जायेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular