असना कंदवा | टेल तक पानी नहीं पहुंचने से नाराज किसानों का भाकियू के बैनर तले असना में चल रहा आमरण अनशन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान सिंचाई विभाग के एसडीओ अमित श्रीवास्तव व अवर अभियंता राजेश कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से आमरण अनशन को समाप्त करने का आग्रह किया लेकिन किसानों ने खेत में पानी पहुंचाए बिना अनशन समाप्त करने से इंकार कर दिया। निर्णय लिया गया कि अगर 19 सितंबर तक पानी टेल तक नहीं पहुंचा तो किसान 20 सितंबर को सांसद और विधायक का पुतला पहुंचने पर विवश होंगे।
धरना को संबोधित करते हुए किसान नेता रतन सिंह ने कहा कि किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा है भाकियू भानु के मंडल अध्यक्ष संत बिलासी ने कहा कि किसान को दिक्कत हो रही है । इस दौरान सुमन सिंह अन्ना, मुन्ना फकीर,धर्मेंद्र प्रताप सिंह उदय नारायण सिंह झुनझुन बिंद श्याम बिहारी रहे। अध्यक्षता विजय नारायण सिंह व संचालन राम बलिराम सिंह ने किया।