रीता पाण्डेय को उत्कृष्टता का मिला सम्मान

0
221

चंदौली । ब्लाक के बियासढ़ कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका रीता पाण्डेय को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ है। गोरखपुर एनेक्सी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार और एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2021 समारोह में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने उन्हें सम्मानित किया। उनके साथ ही चंदौली की शिक्षिका निशा सिंह को एडुलीडर्स एडमिन अवार्ड प्राप्त हुआ। दोनों शिक्षिकाओं की इस सफलता पर जनपद के शिक्षिकों में हर्ष व्याप्त है।गौरतलब है 19-26 अगस्त 2021 के बीच राष्ट्रीय पुरस्कार के प्रारूप पर आवेदन मांगे गये थे। आनलाइन प्राप्त आवेदनों  पीपीटी, वीडियो के बीच से उत्कृष्ट शिक्षक का चयन करने के लिए 4 राष्ट्रीय पुरस्कार शिक्षकों की एक स्वतंत्र ज्यूरी बनाई गई थी और विभिन्न कसौटियों के बीच खरा उतरने पर हर जिले से एक शिक्षक का चयन किया गया। सभी शिक्षकों ने शैक्षिक गुणवत्ता उक्त सेमिनार में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here