प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर ने संयुक्त रूप से देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।

रोटरी अध्यक्ष तथा रोटरी सचिव के नेतृत्व में दो टीम विभाजित होकर जनपद में अलग-अलग स्थानों पर झंडारोहण, झंडा वितरण, रोटरी कालर पिन वितरण सहित भिन्न-भिन्न चौराहों पर गाड़ी स्टीकर बांटकर देश की आज़ादी का जश्न मनाया।

प्रातः 09:30 बजे रोटरी अध्यक्ष सैयद जीशान जिया के नेतृत्व में रोटरी टीम गौरी शंकर शिक्षा निकेतन में राष्ट्रीय झंडा फहराया | इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

दूसरी तरफ इनर व्हील अध्यक्षा व रोटरी सचिव विनीता सिंह ने राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के समस्त कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर एक के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात 11:00 बजे रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर के सभी सदस्यों ने लाल दरवाजा स्थित शिव कोठी पर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष सैयद जीशान जिया, सचिव रो० विनीता सिंह एवं डायरेक्टर क्लब सर्विसेज संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त असित सेठ, श्रवण कुमार सिंह, राजेश गुप्ता, संजर नासिर, शाश्वत सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, अजय सर्राफ, रमेश रस्तोगी, विनय कुमार सिंह, राजेश प्रसाद, इनर व्हील क्लब के तरफ से अध्यक्षा विनीता सिंह के अतिरिक्त मंजू सेठ, अंकिता सिंह, सरिता सेठ, रूबी संजर, प्रीति रस्तोगी आदि सदस्य व प्रशंसक उपस्थित थे।