आज रोटरी क्लब गाजीपुर के द्वारा जनपद के जमनिया तिराहा स्थित सिंह लाइफकेयर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन रोटरी ब्लड डोनेशन चेयरमैन रो० डॉ० राजेश कुमार सिंह के देख-रेख में किया गया | इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया व सचिव रो० विनीता सिंह ने किया।
इस पुनीत अवसर पर रो० डॉ० राजेश कुमार सिंह (रोटरी ब्लड डोनेशन चेयरमैन), रो० विनीत चौहान “गोलू” सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के अतिरिक्त रोटरी क्लब के आह्वान पर आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान-महादान का हिस्सा बनते हुए रक्तदान किया।
इस अवसर पर रो० डॉ० राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक तरफ जहाँ रक्तदान करने के उपरांत रक्तदाता के शरीर ने नए रक्त का सृजन तेज गति से होता है वही दूसरी तरफ दान किये गए रक्त से जरूरतमंद लोगों के जीवन की रक्षा भी की जाती है | मानव जीव की रक्षा के लिए रक्तदान पुनीत कार्यों में से एक है ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया एवं रोटरी ब्लड डोनेशन चेयरमैन रो० डॉ० राजेश कुमार सिंह के अतिरिक्त डॉ उमेश चन्द्र राय, रो० विनय कुमार सिंह, रोटरी क्लब सचिव रो० विनीता सिंह आदि रोटेरियन सहित बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थी।