Tuesday, February 11, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurरोटरी क्लब ने हर वर्ष की भांति मनाया शिक्षक दिवस, किया गया...

रोटरी क्लब ने हर वर्ष की भांति मनाया शिक्षक दिवस, किया गया शिक्षकों का सम्मान ।

आज 05 सितम्बर को रोटरी क्लब गाजीपुर ने अपनी परंपरा को बरक़रार रखते हुए इनरव्हील क्लब, एन० वाई० सिनेमाज सुहासिनी तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया।

कार्यक्रम में नगर पलिका अध्यक्षा सरिता अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं | शहर के प्रतिष्ठित छविगृह एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी मल्टीप्लेक्स में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, लुदर कान्वेंट, आर्यन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर आदि शिक्षण संस्थान के शिक्षकों के सम्मान में निःशुल्क फिल्म प्रदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया।

यह फिल्म प्रदर्शन एन.वाई. सिनेमाज के ऑडी 2 में किया गया जिसमें 162 शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

आमंत्रित शिक्षकों का तिलक अच्छत के साथ फूल देकर स्वागत किया गया।

फिल्म के मध्यांतर काल में शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों व समाज में सराहनीय योगदान से प्रेरित होकर लूर्डेस कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, गाजीपुर की प्राचार्या सिस्टर अल्फोंसा, सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ० सानंद सिंह, प्राचार्य चंद्रसेन तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य दाऊ जी उपाध्याय, आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर के प्राचार्य बच्चा बाबू राय व उप-प्राचार्य गौरव श्रीवास्तव, आर्यन पब्लिक स्कूल- पलिया की शिक्षिका पूनम विश्वास, बैजनाथ इंटर कॉलेज के पूजा श्रीवास्तव, मार्टर मेमोरियल स्कूल जंगीपुर की प्राचार्या अंकिता गुप्ता तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की शिक्षिका संजू देवी, नाजिश हुसैन तथा अंजुम आरा को अंगवस्त्रं व प्रशस्ति पत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर सिनेमा प्रबंधकों ने पत्रकारों को बताया कि एन०वाई० सिनेमाज के सीईओ राजीव शर्मा के पहल पर एन० वाई० सिनेमाज तीज-त्यौहार सहित डॉक्टर्स डे, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस शिक्षक दिवस आदि भिन्न -भिन्न अवसरों पर इस प्रकार के आयोजन करते रहती है।

जिससे मनोरंजन के साथ-साथ सकारात्मक सामाजिक छवि में वृद्धि होती रही। कार्यक्रम का सञ्चालन रो० संजीव कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन रो० विनीता सिंह ने किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपलिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के अतिरिक्त रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो० विनीता सिंह एवं डायरेक्टर क्लब सर्विसेज संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त रो० असित सेठ, रो० सैयद जीशान जिया, रो० संजर नासिर, रो० विनय कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, सहित इनरव्हील अध्यक्षा विनीता सिंह, सचिव राजश्री सिंह, मंजू सेठ, अंकिता सिंह, सरिता सेठ, रूबी संजर, प्रीति रस्तोगी, डॉ० नामिषा, अनीता, सरिता सेठ, सहित तथा एन०वाई० सिनेमाज सुहासिनी के सिनेमा प्रबन्धक लवकुश शुक्ला, सुशील तिवारी, अमित केसरी, अभिषेक तिवारी, उपेन्द्र, अंजलि तिवारी, अर्पिता तिवारी, आयुष राज, सुखनंदन, सोनी शर्मा आदि एवं राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के रोहित जयसवाल, नाजिश हुसैन, अंजुम आरा उपस्थित थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login