गाजीपुर।
जनपद के शिक्षाधिकारी ने अपने मातहत 11 खंड शिक्षाधिकारियो का वेतन भुगतान रोक दिया है। 29 जून को द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि एवं ग्रीष्माअवकाश हेतु खाध सुरक्षा भत्ता के रूप में माध्यम भोजन योजना से आच्छादित छात्र-छात्राओ को परिवर्तन लागत कुकिंग फास्ट की धनराशि एवं खद्यान उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे जिसमें विकास खंड के खंड शिक्षाधिकारियो के माध्यम से वृत्ति वर्ष 2019-2020 के नामांकन के डाटा को प्रेरणा पोर्टल पर शत-प्रतिशत बच्चो की फीडिंग किये जाने हेतु बच्चो व अभिभावको को खाद्यान व परिवर्तन लागत उपलब्ध कराने के प्रगति की सूचना प्रतिदिन एमडीएम सेल को गुगल शीट पर उपलब्ध कराने विद्यालय वार प्रेरणा पोर्टल पर आंकित बच्चो की संख्या परिवर्तन लागत 14 मार्च 2020 तक व्यय के उपरांत खाते से अवशेष धनराशि विद्यालय के कितने बच्चो/अभिभावक के खाते में धनराशि आरटीजीएस/एनइएफटी की गयी। विद्यालय के कितने बच्चो को खाद्यान वितरक आदि किया गया है। तथा गुगल शीट से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने हेतु अघोहस्ताक्षरित कार्यालय के पत्रांक एमडीएम किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लापरवाही करते हुए जानबुझकर सूचना उपलब्ध नही करायी जिसके कारण विभागीय अग्रित किया जाना संभव नही पाया है जिससे खाद्यान वितरण व परिवर्तन लागत में प्रदेश स्तरिय रैंकिंग में जनपद की स्थिति खराब हुई है। खंड शिक्षाधिकारियो द्वारा सूचना उपलबध नही कराने व विभागीय कार्य में लापरवाही किये जाने के कारण खंड शिक्षाधिकारी नगर बारांचवर, भदौरा, बिरनो, मनिहारी, मरदह, जमानियां, जखनियां, सैदपुर, रेवतीपुर व मुहम्मदाबाद के अधिकारियो का वेतन वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी ने 11 खंड शिक्षाधिकारियो का वेतन रोक दिया है।
रेवतीपुर,भदौरा,सैदपुर सहित ग्यारह खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन रुका,हड़कंप
RELATED ARTICLES