Thursday, March 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurसंजीव कुमार सिंह “ बंटी” चुने गए अपेक्स काउंसिल का निर्विरोध सदस्य

संजीव कुमार सिंह “ बंटी” चुने गए अपेक्स काउंसिल का निर्विरोध सदस्य

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के वर्ष 2022-23 के लिए हुए चुनाव में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निर्विरोध चुने गए | पूर्वांचल के लिए यह गर्व की बात है कि गाजीपुर जनपद को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल की सदस्यता में स्थान मिला है | संजीव कुमार सिंह “ बंटी” अपने समय के बेहतरीन खिलाडी रहे है जिन्होंने छात्र जीवन में अंतर-विश्वविधालय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है एवं जनपद तथा आस-पास के अंचल में “सेंचूरियन बंटी” के नाम से विख्यात हुए | क्रिकेट के प्रति लगाव का ही प्रमाण है कि वर्ष 1985 से ही गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे हैं | खेल जगत में क्रिकेट के विकास के लिए शुरू से ही इन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का साथ निभाया है एवं विपरीत परिस्थितियों में भी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अपने व्यक्तिगत स्तर से भी इन्होंनें क्रिकेट की लोकप्रियता तथा प्रचार-प्रसार के लिए नित्य भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करते आ रहे हैं, जिससे यहाँ के खिलाडियों के प्रतिभा को निखार कर उन्हें उज्जवल भविष्य के तरफ अग्रसारित किया जा सके | अपेक्स काउंसिल के सदस्य बनाये जाने के उपरांत आशा की जा रही है कि क्रिकेट के क्षेत्र में पूर्वांचल के लिए यह स्वर्णिम युग का आरम्भ है | जनपद में क्रिकेट से जुड़े सभी खिलाड़ियों व अकादमी के तरफ से संजीव कुमार सिंह के निर्विरोध चुने जाने हार्दिक बधाई का तांता लगा हुआ है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular