पटकनियां : अबोध की मृत्यु

0
163

गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनियां गांव में बीती देर शाम सर्पदंश से एक मासूम छात्र की मौत हो गई। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार पकटनिया गांव निवासा छट्ठू चौधरी का दस वर्षीय पुत्र सूरज चौधरी मंगलवार की देर शाम शाम घर में खेल रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया, जिससे अचेत होकर गिर पड़ा। यह देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोग उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जा जाने की सलाह दी। परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए अमला की सती माई स्थान पर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मासूम की मौत हो गई। जैसे ही परिजन शव लेकर घर पहुंचे, कोहराम मच गया। मां के आंसू थकने का नाम नहीं ले रहा था। मालूम हो कि मृतक सूरज कक्षा दो का छात्र था जो गाँव के परिषदीय विद्यालय में पढता था। वह अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई शिवम चार वर्ष तथा सबसे छोटी बहन संध्या तीन वर्ष है। मां को बिलखता देख भाई-बहन में बिलख रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here