मऊ विधायक के करीबी पर शिकंजा,मकान जब्त

0
220

मऊ जिले के सदर से विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के करिबीयों पर शासन और प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। रविवार को मऊ में मुख्तार गैंग के सक्रिय सदस्य का मकान जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा जब्त किए गए मकान का स्वामी कोयला का कारोबार करता था।

रविवार को कोतवाली पुलिस मुख्तार का सहयोगी राजेश सिंह उर्फ राजन सिंह अहिलाद गांव का निवासी है। विकास भवन के सामने परदहां मिल रोड पर राजेश ने मकान बनवाया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने धारा 14ए के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी परदहां मिल रोड पर बने मकान को जब्त कर लिया।

सीओ नगर ने बताया कि जब्त किए गए मकान की कीमत करीब 60 लाख है। इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजवाई और माइक से एलान भी कराया।विज्ञापनसीओ सिटी के साथ सदर एसडीएम सहित तीन थानों की फोर्स मौजूद थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत 60 लाख 70 हजार की संपत्ति को कुर्क किया है। इस कार्रवाई से मुख्तार के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here