यूपी टी – 20 लीग मैच का आगाज हुआ है जिसमे छ: टिमें बनी है जिसमे टोटल 120 बच्चो का सेलेक्सन हुआ जिसमे गाजीपुर के तीन खिलाडियों का चयन हुआ है जिसमे निलोत्पलेंदु प्रताप का चयन नोएडा सुपर किंग में हुआ है और सचिन सिंह बिसेन और कामिल खान दोनों खिलाडियों का चयन काशी रूद्र टीम में हुआ है।
इन सभी खिलाडियों का स्वामी सहजानंद के मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने मिठाई खिलाकर इनका मुह मीठा किया और बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की ।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के कहा की पूर्वांचल के इस टी -20 में पूर्वांचल के खिलाडियों को वरीयता दी गयी है और अभी तो ये शुरुआत है अभी और भी खिलाडियों को मौके मिलेंगे जिस से की वो अपना बेस्ट दे सके जिस से की उनका भविष्य उज्जवल हो सके ।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा की यूपी टी -20 का शुरआत होने जा रहा है ये केवल और केवल राजीव शुक्ला सर के बदौलत आज पूर्वांचल के समस्त जो क्रिकेट खिलाडी क्रिकेट प्रेमी है उनके चेहरे पर मुस्कान और ख़ुशी दिखने लगी इस टी -20 से निसंदेह आने वाले समय में हमारे पूर्वांचल के बच्चे भी अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे इंडिया टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकेंगे और बच्चे इसी तरह से आगे बढ़़ते रहे |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह के कहा समस्त टीम सी पी सी या यहाँ गाजीपुर में चल रहे अकेडमी सबको बहुत बहुत बधाई दी की आप इसी तरह प्रयास करते रहिये की आगे जा सके |
चयनित खिलाड़ियों ने आज मंडल कार्यालय पर आकर अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह से भेट की और आशीर्वाद प्राप्त किया और गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा0 यू सी राय , वैभव सिंह , वरुन कुमार अग्रवाल , मो ० आरिफ ने इन बच्चो को शुभकामनाये दी और उज्जल भविष्य की कामना की |