Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurपीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का उदय हुआ : एलजी

पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का उदय हुआ : एलजी

गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के असावं‌ नगसर स्थित जगजीवन राम इण्टरकालेज का‌ रविवार को 66 वां वार्षिकोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम , स्वागत गीत, देश भक्ति,भक्ति,  लोक गीत, नाट्य कला आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस दौरान बोलते हुए मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे एक नये विकसित व मजबूत भारत का निर्माण हुआ है,जो दुनिया के ताकतवर देश के रूप में भारत की पहचान बनी है। आत्मनिर्भर भारत का उदय हुआ है,कहा कि टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर हो गरीब कल्याण हो देश का किसान हो युवा महिला हो सबका सशक्तिकरण सबको समान अवसर समान सुविधाएं व शिक्षा जगत में क्रांतिकारी बदलाव के जरिए भारत के प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित किया कि सम्पूर्ण राष्ट्र इस लक्ष्य में दृढता व ताकत शिक्षा के केन्द्रों से ही मिलती है। विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर डाक्टर सानंद सिंह ने कहा कि स्कूलों में विषयों की शिक्षा के साथ छात्रों को अनुशासन, नैतिकता, देशभक्ति, सामाजिक भावना जैसे महत्वपूर्ण संस्कारों का ज्ञान दिया जाना चाहिए। कहा कि जब छात्रों में अच्छे संस्कार होगें,तभी देश का विकाश होगा  उन्होंने कहा कि जब शिक्षा और संस्कार मिलते हैं, तब एक व्यक्ति बेहतर इंसान बनता है।जो सभ्य समाज के निर्माण में‌ उसका योगदान ‌सार्थक होता है।कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के  एलजी मनोज सिन्हा मृत  भाजपा  कार्यकर्ता रमाकांत सिंह के निधन के बाद उनके पैतृक आवास  गोहन्दा गांव में पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दिया व उनका कुशल क्षेम लिया इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय मिश्रा,पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी,पूर्व विधायक सुनिता सिंह,चेयरमैन अविनाश जायसवाल,चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता,पूर्व प्रमुख अजय यादव,प्रधानाचार्य हरिशंकर राम,पंकज राय,सुधाकर सिंह, रहे। कार्यक्रम के अंत में विशिष्‍ट अतिथि डॉ. सानंद सिंह ने प्रतिभावान छात्रों का पुरस्‍कार प्रदान किये।  कार्यक्रम का संचालन अजय दूबे एवं अध्यक्षता राम सिंह यादव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login