Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurमाटीकला उद्योग लगाइए,ढ़ाई लाख की छूट पाइए

माटीकला उद्योग लगाइए,ढ़ाई लाख की छूट पाइए

प्रजापति समाज के लिए विशेष योजना

गाजीपुर 18 अप्रैल, 2023 (सू0वि0) – जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 से मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 05 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजनान्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित प्रजापति समाज के कारीगरों को बैंको के माध्यम से रू0- 10.00 लाख तक के ऋण की वित्तीय सहायता नियमानुसार प्रदान कराये जाने का प्राविधान है। योजनान्तर्गत 25 प्रतिशत छूट की धनराशि मार्जिन मनी के रूप में शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। लाभार्थी जो उ0प्र0 के निवासी हो, जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण हो, कम से कम 08 वीं उत्तीर्ण हों अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय 44 आमघाट कालोनी गाजीपुर से सम्पर्क कर दिनांक 30.04.2023 तक पूर्ण कर के जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न0- 0548/2221197 तथा मो0 न0- 9919620349, 8318262989 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular