तीन सगी बहनों सहित सात बेटियों का एक साथ निकली अर्थी

0
204

झारखंड। लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरागड़ा पंचायत अंतर्गत मननडीह ग्राम में शनिवार को बहुत ही बड़ी दुःखद घटना हो गई। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है।

दरअसल शनिवार को करमा डाली विसर्जन के दौरान एक ही गांव की सात लड़कियों की मौत पानी से लबालब भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। जिसमें तीन सगी बहनें भी शामिल है। सात लड़कियों की मौत से इलाके में भूचाल आ गई। एक साथ सात बेटियों की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं जिला पुलिस प्रसाशन ने शनिवार को ही सभी लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर गांव पहुँचाया।जब एक साथ सभी बेटियों की अंतिम शव यात्रा निकाली तो बच्चे,बूढ़े,महिला पुरुष की आंखों में आंसू छलक पड़े।सैकड़ों लोगों ने इस अंतिम यात्रा में शामिल होकर बेटियों को अंतिम विदाई दी। पूरा इलाका गम के माहौल में तब्दील हो गया वहीं महिलाओं की चीत्कार से उपस्थित लोगों के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here