Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurप्रदेश स्तर पर जनपद के सात मेधा सम्मानित

प्रदेश स्तर पर जनपद के सात मेधा सम्मानित

इंटरमीडिएट के 07 छात्र छात्राओं को जिसमें स्वाप्निल प्रजापति, विशाल पाण्डेय, पूजा गुप्ता, खुशबू चौहान, अभय कुमार यादव सिमरन मोदनवाल, मनीषा पाल, प्रदेश में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओ को  एक-एक लाख रुपए का चेक गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट वितरित


गाजीपुर 14 जून, 2023 (सू0वि0)- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी  की अध्यक्षता में  रायफल क्लब सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2023 में प्रदेश मे जनपद गाजीपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन कार्यालय लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया। जनपद गाजीपुर से ज्योति यादव पिता नन्दलाल यादव का मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
आज लोक भवन कार्यालय लखनऊ से मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश के मेधावी छात्र/छात्राओं जो यूपी की टॉपर सूची में अंक प्राप्त कर जिन्होंने अपने अपने जनपद का नाम रौशन किया है  उन्हें सम्मानित करते हुए  ं एक लाख रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल एवं टैबलेट वितरित किया गया । उसी क्रम में  रायफल क्लन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्ष्ता मे हुए इस सम्मान समारोह मे जनपद गाजीपुर के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 07 छात्र छात्राओं को जिसमें स्वाप्निल प्रजापति, विशाल पाण्डेय, पूजा गुप्ता, खुशबू चौहान, अभय कुमार यादव सिमरन मोदनवाल, मनीषा पाल, प्रदेश में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओ को  एक-एक लाख रुपए का चेक गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट वितरित किया गया। इसी प्रकार जनपद स्तर पर कुल 15 छात्र-छात्राओं ने भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट मे जनपद मे टॉप की सूची मे रहे  जिसमें खुशी जायसवाल, आंचल तिवारी, प्रियांशु शर्मा, स्मृति विश्वकर्मा, श्रेया प्रजापति, श्वेता तिवारी, दानिश अंसारी, नेहा प्रजापति, अंशिका यादव, अदिती सिंह, तृषा राय, समरीन फातमा, आलोक यादव, विभा चौहान एवं आयुषी यादव को 21-21 हजार रुपए का चेक गोल्ड मेडल एवं टैबलेट, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्र/छात्राओ को बधाई एवं उनके अभिभावकों, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों आदि को भी शुभकामनाएं देते हुए उनकी प्रशंसा करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं से कहा कि जो यह धनराशि आप लोगों को आज दी गई है उससे आगे की पढ़ाई करके अच्छे पदों पर जाकर जनपद का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित अन्य संबंधित अधिकारी छात्र-छात्राएं अभिभावक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे।
………………………………

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular