गाजीपुर। प्राचीन शिव मंदिर देवकली से शुक्रवार को सुबह दस बजे से निकाली जाएगी शिव बारात मंदिर समिति के सदस्य अशोक सिंह कुशवाहा ने दी जानकारी।
प्राचीन शिव मंदिर देवकली से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष में शिव बारात एवं झांकी निकाली जाएगी। इस दौरान घोड़ा, हाथी, डीजे आदि के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। यह बरात शिव मंदिर देवकली से होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए भदौरा बस स्टैंड, यूनियन बैंक चौराहा, तहसील मुख्यालय, सेवराई, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए पुन: सतराम गंज बाजार स्थित शिव मंदिर पर विश्राम करेगी। जहां क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बारात का स्वागत सम्मान किया जाएगा एवं शिव विवाह लीला का मंचन भी किया जाएगा।