Friday, April 19, 2024
spot_img
HomebharatUttar Pradesh3.22लाख रुपये की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

3.22लाख रुपये की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


गाज़ीपुर। जनपद पुलिस ने शराब तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 3.22 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ पिक अप वाहन बरामद किया है। साथ ही एक शातिर बदमाश गिरफ्तार किया गया। पुलिस शराब तस्करी के इस गिरोह के बाकी साथियों की छानबीन में जुटी हुई है। बरामद शराब राजस्थान निर्मित बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि करंडा थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में शराब तस्करी का खुलासा हुआ है।

मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के दीनापुर चट्टी से फर्जी नम्बर प्लेट लगे पिकअप वाहन समेत 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस कार्यवाही में पुलिस ने हापुड़ जनपद निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 3 लाख 22हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ चंदौली और वाराणसी मे पहले से शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। जिस वजह से वह तस्करी कर शराब बिहार ले जाने के लिए गाजीपुर के करंडा-जमानिया रूट का इस्तेमाल करने वाला था, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में अवैध शराब को छुपाने के लिए टमाटर भी लोड किए गए थे, जिन की आड़ में रखे राजस्थान की किसी फैक्ट्री में निर्मित रॉयल क्लासिक व्हिस्की के कुल 3840 पाउच बरामद किए गए हैं। बरामद कुल 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 3लाख 22हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर के बाकी साथियों और नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular