Thursday, September 28, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurभारत विकास परिषद् के दायित्व ग्रहण समारोह में बोले ..

भारत विकास परिषद् के दायित्व ग्रहण समारोह में बोले ..

गाजीपुर । भारत विकास परिषद 2023 का दायित्व ग्रहण समारोह लंका मैदान स्थित सभागार में संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष शिव कुमार सप्पू, सचिव जितेंद्र मोहन कृष्ण, कोषाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, व महिला संयोजिका डॉ उमा शर्मा, को प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।दायित्व धारियों ने कहा मेरी परिषद के आदर्शों उद्देश्य और उनकी अंतर भूत मर्यादाओं में दृढ़ आस्था है ,मैं सदैव परिषद के संविधान नियमों तथा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा लगन तथा अनुशासन के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए परिषद का गौरव बढ़ाने का प्रयास करूंगा और ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगा जिससे इसकी गरिमा कम हो।नवीन सदस्यों सुजीत कुमार, पुनीता सिंह ,आलोक राय डब्लू, पूनम राय ,दिनेश कुमार सिंह, सुषमा सिंह , विकास कुमार पोद्दार,  शिल्पा, वीर अभिमन्यु सिंह,  ममता सिंह, संजय राय, पूनम राय, आभा किरण सिन्हा ,प्रोफ़ेसर अजय राय, सीमा राय, ओमप्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, वीसी नायर ,माया नायर, राजेश केसरी, ललिता केसरी ,विजय कुमार राय, सोनी, पुष्पेंद्र पांडे, सिंधु सीता पांडे, सत्यपाल सिंह, ममता सिंह ,जयसूर्य भट्ट, अर्चना भट्ट ,महेंद्र प्रताप सिंह, प्रियंका सिंह, शिव शंकर यादव आदि को सदस्यता का संकल्प प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख राजेश सोनी ने दिलवाई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक क्षेत्र में काम की असीम संभावनाएं हैं। बड़ी बात यह है कि भारत विकास परिषद अपने संसाधन से समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहा है, सही मायने में देश की सच्ची सेवा है।विशिष्ट अतिथि नेशनल वाइस चेयरमैन ब्रह्मानंद पेशवानी ने कहा कि परिषद अपने 5 सूत्र संपर्क ,सहयोग ,संस्कार ,सेवा, समर्पण के माध्यम से काम करने का प्रयास करता है। गाजीपुर शाखा के क्रियाकलापों की  भूरि भूरि प्रशंसा की।संस्था के नए दायित्व धारियों ने शपथ ग्रहण के बाद सब को आश्वस्त किया कि अपने सामर्थ भर संस्था के उद्देश्य के लिए कार्य करते रहेंगे। वहीं उन्होंने निवर्तमान दायित्व धारियों और सदस्यों से मार्गदर्शन की अपेक्षा की।निवर्तमान  अध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय, सचिन सुखविलास, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव, महिला संयोजिका निरूपमा उपाध्याय ने अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में परिषद के सदस्य सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  एच एन एस यादव, चंद्रमा यादव , विजय शंकर राय, सुधीर सिंह, अरुण राय, राजीव सिंह ,धनंजय सिंह, प्रवीण गुप्ता, विनय राय, अनुपम आनंद श्रीवास्तव ,आनंद प्रकाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल ,विजय वर्मा, आदि उपस्थित रहे। प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा पुष्पा चयन किया ।स्वागत गीत अनीता यादव, भजन माया नायर, अतिथि परिचय संजय कुमार पत्रकार, तथा संचालन डॉक्टर अरूण राय  आजाद ने किया । निदर्शिनी का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular