गाजीपुर ।
जिला मुख्यालय स्थित कचहरी पर आज सपा के फंटल संगठनों और पुलिस के बीच दो दो हाथ हो गया। बाद में पुलिस भीड़ को तितर- बितर करने के लिए जम कर लाठियां भांजी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर बेरोजगारों और किसानों की समस्या को लेकर जिला सपा के फ्रंटल संगठनों समाजवादी लोहियावाहिनी,समाजवादी युवजन सभा,छात्रसभा सहित युथ ब्रिगेड के लोग जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर आ धमके। पुलिस पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की किन्तु आक्रोशित नेता गण पुलिस की एक नहीं सुनी। पुलिस चाह रही थी कि पत्रक देने के लिए केवल पांच लोग अंदर प्रवेश करें जबकि नेतागण इसके लिए राजी नहीं हुए। इस जद्दोजहद में कचहरी की सड़क पर जाम की स्थिति हो गयी। तब पुलिस बल लाठी बरसाने लगी। सपाई भी पुरे जोश में थे जिसे काबू पाने में पुलिस के पसीने छुट गये। सीओ सदर,सदर कोतवाल सहित गोराबाजार चौकी इंचार्ज मय दलबल के साथ डटे थे। कोरोना काल में बढ़ते बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जगह- जगह लोग सरकार के नीतियों का विरोध कर रहे हैं जिसे काबू करने का पुरा दारोमदार पुलिस पर है और पुलिस इसे रोकने के लिए लाठी डंडे का प्रयोग कर रही है जो सर्वथा अनुचित है।