आगरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सेवायतों के बीच सोमवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। सेवाधिकारी द्वारा लगातार अपने यजमानों से दान लेकर पट खुलने से पहले दर्शन करवाने का विरोध कर रहे सेवायत परिवार के युवक के साथ सेवाधिकारी परिवार ने एकराय होकर हमला बोल दिया। मंदिर प्रांगण में जमकर युवक के साथ हुई मारपीट देख श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और श्रद्धालु जल्दी दर्शन कर मंदिर से बाहर भागने लगे।