नेपाल हादसे से पीडित परिजनों की मुलाकात
गाज़ीपुर। गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय अपने गृह जनपद गाजीपुर के दौरे पर थे, वे प्लेन क्रैश पीड़ितों से मिलकर उनकी पीड़ा समझी और सरकार से प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपए और हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। गुरुवार को प्रांतीय अध्यक्ष सुबह जिलाध्यक्ष सुनील राम एवम अन्य लोगों के साथ अपने पैतृक गांव मलसा के शिवपूजन इंटर कॉलेज के 83 वें वार्षिकोत्सव में पहुचे, और विद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिए, वहां कालेज की प्रबंधकीय समिति के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और नागरिकों ने माल्यार्पण कर उनका बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही विद्यालय के बच्चों ने स्वागत में गीत संगीत व अन्य कार्यक्रमो से अजय राय का मन मोह लिया।
#NepalPlaneCrash में 4 भारतीयों की दुःखद मृत्यु हो गयी थी जो कि #गाजीपुर के निवासी थे,आज चारों मृतकों के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की व प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख व 1 सरकारी नौकरी की मांग की,ईश्वर मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें 🙏🏻 pic.twitter.com/MMEc5EJqcF
— Ajay Rai (@kashikirai) January 19, 2023
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार का धन्यवाद करते हुए उपस्थित छात्रों और आगंतुकों को बताया कि वे भी इसी मिट्टी के हैं और ये वीरों और शहीदों की भूमि है। उन्होंने छात्रों से कहा कि ये विद्यालय काफी पुराना और पठन पाठन के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है, यहां से एक से बढ़कर एक विभूतियों ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है, आप लोग भी मन लगाकर पढ़ें और अपनी मिट्टी का नाम दुनियाँ भर में रौशन करे।