Monday, September 25, 2023
spot_img
HomebharatRajasthanराजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संपन्न हुआ भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट...

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संपन्न हुआ भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग द्वारा आज नोहर हनुमानगढ़ में बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से भारतीय युवा कांग्रेस आईटी विभाग की राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार ,राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन आनंद मिश्रा ,नोहर के विधायक अमित अमित,विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनुज रावल एवं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश दिल्ली गेट यशवीर सूरत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी के सिंबल को जिताना है विचारधारा की राजनीति करनी है ना कि परिवारवाद के इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के द्वारा युवाओं के साथ धोखा किया है 2 करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज हर मोदी पर फेल है इस अवसर पर विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार मीणा ने केंद्र सरकार की नेशनल पाइपलाइन स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने देश की विभिन्न संपत्तियों तो देश के करोड़ों करोड़ों लोगों की खून पसीने की कमाई से बनी थी उनको निजी हाथों में देने का काम किया ऐसी जनविरोधी सरकार को 2024 में देश की सत्ता से बाहर करने का काम इस देश का किसान और इस देश का नौजवान करें। अनुज रावल ने युवाओं को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर आने वाले चुनाव में एक साथ काम करने का संदेश दिया विधायक अमित चाचा ने क्षेत्र में किए जा रहे उनके द्वारा विकास कार्यों की जानकारी देते हुए पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन नोहर में किए जाने चाहिए इस अवसर पर नोहर नगरपालिका के चेयरमैन मोनिका कठोतिया ,कॉग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण तवर, राहुल यादव,राहुल व्यास, पटेल के जिला संयोजक हेमंत आर्य, सुनील शर्मा समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular