Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurप्रदेशीय महिला एवं पुरुष अंपायर एवं स्कोरिंग शिक्षा व परीक्षा की अंतिम...

प्रदेशीय महिला एवं पुरुष अंपायर एवं स्कोरिंग शिक्षा व परीक्षा की अंतिम तिथि 18 मई ।


गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा मई 2023 माह में प्रदेश में अंपायरिंग एवं स्कोरिंग के स्तर को विस्तृत व्यापक व श्रेष्ठ बनाने हेतु प्रदेशीय महिला एवं पुरुष अंपायर एवं स्कोरिंग शिक्षा एवं सम्बन्धित परीक्षा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है | इस कार्यक्रम में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले वाले अंपायर तथा स्कोरर भाग ले सकते है |

जनपद स्तरीय अंपायरिंग परीक्षा में उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों को वरीयता दी जाएगी | संघ द्वारा अंपायरिंग एवं स्कोरिंग परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रति अभ्यर्थी शुल्क का निर्धारण किया है | यह शुल्क जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रस्तावित प्रति अभ्यर्थी 590 /- (जी.एस.टी. सहित) तथा अन्य इच्छुक प्रतिभागी जिन्हें भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएं / अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग का दो वर्ष का अनुभव हो अपने संक्षिप्त बायोडाटा के साथ निर्धारित शुल्क 1180/- के साथ आवेदन कर सकते हैं | उन्होंने बताया कि प्रदेशीय महिला एवं पुरुष अंपायर एवं स्कोरिंग शिक्षा एवं सम्बन्धित परीक्षा का आवेदन पत्र गाजीपुर मंडल के कार्यालय (पता – द एन०वाई० सुहासिनी मल्टीप्लेक्स परिसर, रायगंज, एस.बी.आई. ए०टी०एम० के बगल में, जनपद- गाजीपुर, उत्तर प्रदेश ) में नरेन्द्र प्रजापति से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है | असुविधा की स्थिति में मोबाइल नंबर 8112529953 पर सपर्क करें |


श्री सिंह ने मंडल के सभी प्रतिभावान अनुभवी अंपायर तथा स्कोरर से अपील की कि नियत अंतिम तिथि 18 मई 2023 तक अपने-अपने आवेदन पत्र भरकर जमा करा दें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular