Tuesday, September 26, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurराष्ट्रवादी पार्टी गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष का आकस्मिक निधन।

राष्ट्रवादी पार्टी गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष का आकस्मिक निधन।

गाजीपुर: राष्ट्रवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी कमलेश राय का ह्दयघात से आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके सहयोगी ग्रामसभा गरूआ मकसुदपुर, जमानियां के सामाजिक कार्यकर्ता मन्टू राय ने बताया कि बुधवार की रात्रि में अपने पैतृक आवास पर कमलेश राय (60 वर्ष) की अचानक तबीयत खराब हुआ जिन्हें लोग महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कालेज लेकर गये, जहां कि इनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही अचानक हार्ट अटेैक होने से उनका निधन सुबह मेडिकल कालेज में हो गया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद उपाध्याय ने बताया कि स्व० कमलेश राय संगठन के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। संगठन के प्रति इनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। भगवाधरी कमलेश राय हिन्दुत्व के लिए संघर्ष करना गर्व की बात समझते थे। अचानक निधन की खबर ने हम सभी को विचलित कर दिया है।

श्रीरामजन्म भूमि अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये, इसके साथ ही साथ सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति रहे है। बजरंग दल के जिला सह संयोंजक देवब्रत मोहन तिवारी ने बताया कि कमलेश राय गरीबो के मददगार व संवेदनशील इंसान थे । सामाजिक समरसता व गरीबो की मदद के लिए वो हमेशा खड़े रहने वाले व्यक्ति थें। संगम राय, पिंकू राय व छोटक राय तीन पुत्रो व बहुओं सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। निधन की खबर मिलने पर मेडिकल कालेज पहुंचे जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार ने परिजनो से गहरा दुख व्यक्त करते हुए ढाढ़स बंधाया। पोस्टमाटर्म के उपरान्त इनकी अन्तेष्टि गुरूवार को सांय गरूआ मकसुदपुर गंगातट पर वरिष्ठ पुत्र संगम राय ने मुखाग्नि देकर की। अन्तिम संस्कार में क्षेत्र के अनेक संभ्रान्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular