Friday, May 2, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurसुहवल : देशी मैदान पर विदेशी खिलाडियों ने दिखाया जौहर

सुहवल : देशी मैदान पर विदेशी खिलाडियों ने दिखाया जौहर

गाज़ीपुर। सुहवल गाँव के इण्टर कालेज के प्रागंण में आजाद स्पोर्टिंग क्लब सुहवल के तत्वावधान में प्रतिष्ठित 49 वीं अन्तर्राज्यीय स्व गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय / भुल्लन राय मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित है । गुरूवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में मोहम्मदपुर( बिहार) ने नाइजीरियाई खिलाडी हंस के दो गोल की बदौलत महेन्द्र (यूपी) को 4 – 0 से रौंदकर अगले चक्र में शान से प्रवेश कर लिया। आज बतौर मुख अतिथि भाजपा नेता हिमांशु सिंह मौजूद रहे।

खिताब की प्रबल दावेदार नाइजीरियाई एवं भूटान के खिलाडियों से सुसज्जित मोहम्मदपुर( बिहार) ने मैच के शुरूआती क्षणों से ही गेंद पर गजब का नियंत्रण बनाए रखा ,मध्यान्तर से पहले मैच के बारहवें मिनट में ही मोहम्मदपुर (बिहार) राफेल ने टीम के लिए‌ शानदार मैदानी गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली।

इसी बीच मैच के 26 वें मिनट में नाइजीरियाई खिलाडी हंस ने शानदार पास के जरिए मिले गेंद को बुलेट की तरफ गोल पोस्ट में डाल टीम को 2-0 की बढत दिला दी ,जबकि विपक्षी गोलकिपर देखने के सिवा कुछ नहीं कर सके।इसके तुरंत बाद ही मैच के 44 वें मिनट में‌ मोहम्मदपुर (बिहार) के तरफ सद भूटानी खिलाडी अरविन्द ने शानदार मैदानी गोल कर टीम को 3 – 0 की मजबूत बढत ले ली ।इसके उपरान्त मध्यान्तर के बाद शुरू हुए खेल में भी मोहम्मदपुर के खिलाडियों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल की बदौलत दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ,मैच में वापसी के लिए तरस रही महेन्द्र के खिलाडी मोहम्मदपुर के खिलाडियों के आगे लाचार दिखे ,गेंद पर गजब की पकड की बदौलत मैच के अन्तिम क्षणों के 75 वें मिनट में एक बार फिर नाइजीरियाई खिलाडी हंस ने बेहतरीन गोल कर टीम को 4 – 0 की अजेय बढत दिला दी यह बढत मैच समाप्ति तक बरकरार रखते हुए मोहम्मदपुर बिहार ने मुकाबला जीत लिया।

इस अवसर पर रजिन्द्र राय,प्रफुल्ल चंद्र राय,पूर्व प्रधान आदित्य नारायण राय, शिब्बू राय,भगवती प्रसाद तिवारी, प्रिंस,राजू राय,राजु ठाकुर,राहुल खरवार आदि मौजूद रहे ।मैच में निर्णायक की भूमिका एम डी खान जबकि कमेंटेटर की भूमिका सुरेन्द्र नाथ राय ने निभाई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login