अपनी सीमाओं में रहकर मुद्दा सुलझाने की कोशिश: कोर्ट
दिल्ली । किसान आंदोलन और कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई हुई। लंबी बहस के बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के लागू होने पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। सीजेआई ने कहा कि ये रोक अनिश्चितकाल के लिए है।कोर्ट ने किसानों की समस्याओं और सरकार के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी भी बना दी है।
कमेटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया, ‘यह कमिटी हमारे लिए होगी।इस मुद्दे से जुड़े लोग कमेटी के सामने पेश होंगे।कमेटी कोई आदेश नहीं देगी, न ही किसी को सजा देगी। यह सिर्फ हमें रिपोर्ट सौंपेगी।हमें कृषि कानूनों की वैधता की चिंता है।साथ ही किसान आंदोलन से प्रभावित लोगों की जिंदगी और संपत्ति की भी फिक्र करते हैं। हम अपनी सीमाओं में रहकर मुद्दा सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’