गाजीपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने आज मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सुहवल पूर्वी प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण किया,इस दौरान विद्यालयी अभिलेख , कक्षाओं में पठन-पाठन , तथा एमडीएम की गुणवत्ता सहित कायाकल्प के सभी बिंदुओं का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया । इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगे गये सभी कागजात दिखाया। बच्चों के बीच जाकर श्री राव ने पठन पाठन की प्रगति से भी रुबरू हुए। बे०शि०अ० विद्यालय की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।