जनपद के सभी सोलह ब्लाक के शिक्षा अधिकारियों के साथ बी.एस.ए. हेमंत राव द्वारा निरीक्षण
गाजीपुर( 19 जुलाई)। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ0प्र0 लखनऊ विजय किरन आनन्द के निर्देश के अनुपालन के क्रम में जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों की टीम बनाकर शिक्षा क्षेत्र रेवतीपुर में स्थित विद्यालयों में विस्तृत रूप से कुल 84 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 371 अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत है के सापेक्ष 339 लोग उपस्थित पाये गये, 06 अध्यापक अनुपस्थित, 03 अध्यापिकाऐं सी0सी0एल0, 18 अध्यापक अवकाश, 02 अध्यापिका मातृत्व अवकाश तथा 03 अध्यापक चिकित्सकीय अवकाश पर पाये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय अडरिया के निरीक्षण में अत्यधिक अनियमितता पाये जाने पर विद्यालय के समस्त स्टाफ श्रीमती मनोरमा सिंह प्रधानाध्यापक, श्री सुनील राय स0अ0, श्री सुरेश श्रीवास्तव शिक्षामित्र, श्री सुखराम राम शिक्षामित्र का वेतन भुगतान रोक दिया गया है। प्रा0वि0 सुहवल पूर्वी-1 में 03 कार्मिक श्री सुशील प्रजापति स0अ0, श्रीमती सुनीता कुमारी शिक्षामित्र, श्रीमती अर्चना उपाध्याय शिक्षामित्र अनुपस्थित थे, प्रा0वि0 सुहवल पश्चिमी में 02 कार्मिक सी0सी0एल0 पर पाये गयये , प्रा0वि0 बसुका में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, क0उ0प्रा0वि0 बसुका में 1 कार्मिक अनुपस्थित, प्रा0वि0 महना यादव बस्ती में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 भिटकुआ में 1 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 गजरहीं में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 नगसर में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 रेवतीपुर पूर्वी प्रथम में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 साईतबांध में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, क0वि0 नगसर में 01 कार्मिक मातृत्व अवकाश पर, प्रा0वि0 दोहला पर ग्राम प्रधान द्वारा खाद्यान्न विद्यालय पर उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, गाजीपुर को कार्यवाही किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। प्रा0वि0 सुगवलिया में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, उ0प्रा0वि0 कालूपुर में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, उ0प्रा0वि0 मेदिनीपुर में 01 कार्मिक मेडिकल पर जिनका मानव सम्पदा कोड-15274 है, प्रा0वि0 कालूपुर में 02 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 मेदिनीपुर- 01 कार्मिक सी0एल0 पर, क0वि0 सुहवल में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 चकमहिबुल्लाह में 01 सहायक अध्यापिका दिनांक 06.07.2022 से लगातार अनुपस्थित, अनुपस्थिति के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर से आख्या स्पष्टीकरण सहित उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, क0वि0 ऊधनरपुर में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 टौंगा में 01 स0अ0 के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण माॅगा गया है, 01 कार्मिक सी0एल0 पर, क0वि0 असांव में 01 कार्मिक सी0एल0 पर, प्रा0वि0 नवली में 01 कार्मिक मातृत्व अवकाश पर, उ0प्रा0वि0 नवली में 01 कार्मिक मेडिकल पर, 1 कार्मिक सी0सी0एल0 पर, उ0प्रा0कन्या नवली में 01 कार्मिक मेडिकल पर, प्रा0वि0 आलम का पुरा में 01 कार्मिक सी0एल0 पर और क0उ0प्रा0वि0 कल्याणपुर में 01 कार्मिक सी0एल0 पर निरीक्षण के दौरान पाये गये है। उपरोक्त निरीक्षण के दौरान जिन विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित विद्यालय के अनुपस्थित प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र व अनुदेशकों का 01 दिन के वेतन भुगतान बाधित कर दिया गया है और सम्बन्धित अध्यापकों से स्पष्टीकरण भी माॅगा गया है और अध्यापकों से स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरान्त कठोर कार्यवाही विभाग द्वारा नियमानुसार प्रस्तावित की जायेगी।
सम्बंधित खबर : सुहवल में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण
साथ ही उपरोक्त समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहित समस्त विद्यालय स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि नियमित रूप से ससमय विद्यालयों में उपस्थित होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन शासन के आदेशानुसार क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न किया जाये। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/शिक्षामित्र तथा अनुदेशक निरीक्षण के दौरान शिक्षण की गुणवत्ता, विद्यालयों की साफ-सफाई, रगाई-पुताई, विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत प्रेषित धनराशि को डी0बी0टी0 के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खातों हस्तान्तरित कराये तथा शत्-प्रतिशत छात्रों का आधार पंजिकरण अनिवार्य रूप से कराया जाये अन्यथा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त कमियों के पाये जाने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए विद्यालय के स्टाफ व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगें। आज दिनांक 19-07-2022 को हेमन्त राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर के निर्देशन में निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला समन्वयक सम्मिलित थे।