बलिया।
मनियर ईओ मणि मंजरी राय सुसाइड केस के मुख्य आरोपी भीम गुप्ता ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।भीम गुप्ता महीनों से फरार चल रहा था, पुलिस उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट के साथ मुनादी भी करा चुकी थी। आज बुधवार को मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता ने बलिया सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से सीजेएम कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पिछले 6 जुलाई को मनियर ईओ मणि मंजरी राय का शव उनके आवास पर संदिग्ध हालत में पाया गया था जिसके बाद परिजनों ने मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, पूर्व मनियर ईओ संजय राव, विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर और एक ठेकेदार के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। परिजनों ने इन सभी के खिलाफ मंजरी राय पर फर्जी पेमेंट का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पुलिस को इस संबंध में मंजरी राय का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा बयान की थी।