Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomePurvanchalVaranasiतेजस्विनी स्ट्रांग वूमेन फाउंडेशन ने किया कंबल वितरित

तेजस्विनी स्ट्रांग वूमेन फाउंडेशन ने किया कंबल वितरित

तेजस्विनी स्ट्रांग वूमेन फाउंडेशन की अध्यक्ष रश्मि राय के नेतृत्व में वाराणसी के रामनगर स्थित गंगा घाट पर सैकड़ों लोगों को कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुए बांटा गया खिचड़ी और कंबल

बनारस। तेजस्विनी स्ट्रांग वूमेन फाउंडेशन के बैनर तले रामनगर स्थित गंगा घाट पर लोगों में कंबल वितरित कर प्रसाद के रुप मे खिचड़ी परोसा गया। उक्त अवसर पर साइबेरियन पक्षियों को बेसन का सेवड़ा ,लाई आदि भी गंगा जी के गोंद में कवियों की भाषा के दौरान खिलाया गया।
राष्ट्रीय कवि डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी ने-दुहाई है दुहाई, गंगा के नाम पर,ये कैसी बेहयाई है, गंगा के नाम पर, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने- गंगा रक्षा-जीवन रक्षा हर मानव का फ़र्ज़ है, कूड़ा कचरा,जल में ना
फेंके, मां गंगा को बड़ा दर्द है,साहित्यिक संस्था नादान परिंदे के अध्यक्ष डॉ.सुबाष चंद्र ने-मां गंगा हैं अपनी आन-बान -शान,ये जान
लिजिए, इनके तट और जल की स्वच्छता के लिए कुछ ना कुछ करते रहने की समय काट लिजिए, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश ने-जीवन हो जायेगा साकार, मां गंगा की स्वच्छता से ही जीवन नहीं होगा बेकार, सदैव प्रदूषण मुक्त, स्वच्छता वातावरण की ओर इशारा किया।

अध्यक्षीय संबोधन में रश्मि राय ने कहा कि सेवा ही परमो धर्म की भावना को आत्मसात
करते हुए,हर जन-जन के मन में सेवा और सहयोग करने कराने के लिए आज यह आयोजन हुआ। कैंट विधानसभा क्षेत्र में
अनेकों क्षेत्रों में मैं समर्पित हूं और रहूंगी।

इस आयोजन में सहभागी अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी-भाजपा.विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक, श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश-भाजपा.रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक, कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, कवि डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी, डॉ.सुबाष चंद्र,मीनू उपाध्याय, प्रहलाद जायसवाल एवं उनके साथियों, भाजपा नेता शैलेन्द्र विक्रम सिंह, शिक्षिका नीतू त्रिपाठी, रमेश चंद्र पांडेय सहित
सभी मानव प्रेमियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सदैव तत्परता पूर्वक हर जन-जन को
हितार्थ समर्पित रहूंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular