दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला का समापन।

10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला के समापन के मौके पर कंपोजिट विद्यालय अरखपुर, शिक्षा क्षेत्र -बिरनो ,जनपद गाजीपुर के बच्चों द्वारा बनाई गई रामायण चित्रकला की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई और बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह कार्यशाला अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश संस्कार भारती एवं एडुलीडर्स यूपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो आदरणीय मिन्हाज आलम जी और विशिष्ट अतिथि आदरणीय अजय आनंद जी , ग्राम पंचायत सदस्य ज्ञान शील त्रिपाठी जी तथा ग्राम प्रधान आदरणीय रामशरण जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद कार्यक्रम के समन्वयक अनिल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, कैसे बच्चों ने अपनी चित्रकला कार्यशाला की शुरूआत किया और इन 10 दिनों में उन्होंने कितना कुछ सीखा उनकी यात्रा को विस्तार पूर्वक बताया और अतिथियों एवं ग्राम वासियों को चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी कराया उसके उपरांत बच्चों ने प्रभु श्री राम से जुड़ी अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

मुख्य अतिथि आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम जी एवं विशिष्ट अतिथि काशी प्रान्त संयोजक स्वावलंबी भारत अभियान आदरणीय अजय आनंद जी एवं ज्ञान शील त्रिपाठी जी द्वारा सभी 100 बच्चों एवं समन्वयक, प्रशिक्षक एवं सह प्रशिक्षको को भी प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम जी ने बच्चों की बहुत प्रशंसा एवं प्रोत्साहित किया और बताया कि यह बहुत ही अनूठा कार्यक्रम है ऐसी कार्यशालाएं बच्चों में संस्कारों और रामायण के प्रति रुचि को बढ़ावा देती हैं यह कार्यशाला जनपद में सिर्फ इसी विद्यालय पर हो रही है इसलिए उन्होंने कार्यक्रम के समन्वयक अनिल कुमार की भी जमकर प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि आदरणीय अजय आनंद जी ने बताया कि वह पहली बार इस ग्राम सभा में किसी कार्यक्रम में पहली बार उपस्थित हुए हैं और उन्होंने कहा कि बच्चों ने इतने कम संसाधन में इतनी सुंदर-सुंदर चित्रकला का प्रदर्शन किया है वह अद्भुत है वह भाव विभोर और अचंभित है ।इसके लिए उन्होंने बच्चों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना दी तथा इस अद्भुत कार्यक्रम के लिए समन्वयक अनिल कुमार की भी बहुत प्रशंसा की और उनको निरंतर इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण सिंह कुशवाहा ने विद्यालय प्रांगण में आए हुए समस्त गणमान्य अतिथियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री राम शरण जी, एसएमसी अध्यक्ष अनिल कुमार जी, आदरणीय ज्ञानशील त्रिपाठी जी , नन्दलाल पाल जी, अमरेंद्र कुमार सिंह जी,दिनेश यादव जी, किरण लता पांडे जी ,वंदना जयसवाल जी ,संगीता जी, अनीता यादव जी एवं बहुत अधिक संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार यादव जी ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here