Friday, April 26, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurबैजलपुर पहुँचा जवान का पार्थिव शरीर, दी गयी सलामी

बैजलपुर पहुँचा जवान का पार्थिव शरीर, दी गयी सलामी

ग़ाज़ीपुर। भारतीय थल सेना के गोरखा रेजीमेंट में तैनात एवं क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल का बुधवार को दिल्ली के सेना अस्पताल में बीमारी के दौरान निधन हो गया। युवा सैनिक के निधन से बैजलपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नायक बृजेश सिंह को भारतीय थल सेना के जवानों द्वारा गांव स्थित महादेवा मंदिर के बाहर मैदान में तिरंगे में लपेटकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भारतीय थल सेना के मेजर अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। ज्ञातव्य हो कि दिवंगत नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल के पिता भगेलु पटेल भी भारतीय थल सेना में कैप्टन रह चुके हैं। इनका एक और भाई ओंकार सिंह पटेल भी भारतीय थल सेना में भर्ती है। पूरा परिवार भारतीय थल सेना को समर्पित है। मात्र 30 वर्ष की उम्र में दिवंगत नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल का विवाह बलिया बेल्थरा की ममता सिंह से हुआ था जिससे उन्हें 1 पुत्र कार्तिक पटेल है। इस दुखद घटना से बैजलपुर सहित उनकी ससुराल बेल्थरा में भी मातम पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन की ओर से थाना अध्यक्ष मोहम्मदाबाद एवं उनके सहयोगियों द्वारा नायक बृजेश कुमार सिंह को सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। भारतीय सेना के इस जवान को अंतिम विदाई देने के लिए मोहम्मदाबाद सहित क्षेत्र के बैजलपुर, तिवारीपुर,हरिहरपुर आदि गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। क्षेत्रवासियों ने कंधा देते समय जब तक सूरज चांद रहेगा बृजेश तुम्हारा नाम रहेगा आदि नारे लगाते रहे। इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular