Wednesday, March 29, 2023
spot_img
HomePurvanchalGhazipurहर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने बांटा राष्ट्रीय...

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने बांटा राष्ट्रीय ध्वज


गाजीपुर | देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के बँधवा, पीर नगर प्रशिक्षण केंद्र में जनपद के राष्ट्रीय ध्वज वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता के हाथों उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 108 अभ्यर्थियों को सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया | ध्वज वितरण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी के अगुवाई में जिलाधिकारी आवास तक रैली निकाली गयी | अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्ता एवं उसके पीछे शहादत, समर्पण और बलिदान से सभी को अवगत कराया और उपस्थित सभी अभ्यर्थियों से 13 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने-अपने घरों के छतों पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की | कार्यक्रम से पूर्व संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने केंद्र के सभी अधिकारियों व प्रशिक्षकों का मुख्य अतिथि से परिचय कराया | मानक के अनुरूप संचालित प्रशिक्षण केंद्र पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण देना सरकार द्वारा संचालित स्वर्णिम योजनाओं में एक है, जिसका समाज के युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर लाभ उठाना चाहिए | इस अवसर पर अपने धन्यवाद ज्ञापन में संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह और उनकी संस्था मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञ हैं जिन्होंने अपने व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल हमारे बीच आएं और हम सभी का मार्गदर्शन किया |


इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, शायरा प्रवीण, नसरीन नाज़, पद्मा श्रीवास्तव, अंजुम आरा सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular