कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे शिवसेना सरकार के बीच बयानबाजी अब एक नए मोड़ पर आ गया है। अब कंगना रनौत के सपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा लोग सामने आने लगे हैं। अभी कल अनुपम खेर से लेकर तेलुगू फिल्म एक्टर विशाल ने खुलकर सपोर्ट किया है और आज अयोध्या के संत ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वह अयोध्या ना आए उन्होंने कंगना रनौत का दफ्तर तोड़कर ठीक नहीं किया है। हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कंगना के दफ्तर को तोड़ने का पुरजोर विरोध किया है और उन्होंने कहा, शिवसेना का कोई भी नेता या उद्धव ठाकरे खुद अयोध्या में न आए नही तो उनका विरोध होगा। महंत जी ने बीएमसी के कंगना के दफ्तर को तोड़ने को अच्छा नहीं बताया।
महंत गिरि ने कहा कंगना रनौत एक ऐसी निडर और बहादुर महिला है जिन्होंने ड्रग्स और मूवी माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई है और इसी आवाज की वजह से महाराष्ट्र सरकार आज कंगना रनौत के खिलाफ उनका दफ्तर तोड़कर गिरा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस बहादुरी से कंगना रनौत ने एक विशेष वर्ग के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है उससे उन लोगों में बौखलाहट साफ दिख रही है।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा पालघर में 2 साधुओं की हुई हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं किए परंतु कंगना रनौत के घर को 24 घंटे के नोटिस पर तोड़ दिया गया। परंतु मैं महाराष्ट्र सरकार को बताना चाहता हूं कंगना रनौत अकेली नहीं है हम लोग कंगना की इस लड़ाई में साथ हैं। कंगना रनौत की इस लड़ाई में साधु संत और पूरा देश उनका साथ देगा उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर धन्यवाद भी दिया है।
[IT_EPOLL id=”619″][/IT_EPOLL]