Thursday, September 28, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurकुल बाइस नामांकन पत्र दाखिल

कुल बाइस नामांकन पत्र दाखिल

#नगर_निकाय_चुनाव_2023

तीसरे दिन कुल 182 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

गाजीपुर । नगर निकाय चुनाव के लिए आज गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो गयी। आज कुल बाइस सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया। किसी भी नगर पालिका या नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अभी तक पर्चा दाखिला की सूचना नहीं है। इधर तीसरे दिन कुल 182 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई,जिसमें चालीस अध्यक्ष पद के लिए व 162 सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने पर्चा की खरीददारी की ।

आज कुल 22 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिसमें नगर पालिका परिषद, सदर,नगर पालिका परिषद,जमानियां व नगर पालिका परिषद जमानियां मे क्रमश: 02:08:09 सदस्यों ने पर्चा दाखिल किया । सादात,जंगीपुर व दिलदारनगर नगर पंचायत के लिए एक एक सदस्यों ने पर्चा दाखिला किया। सैदपुर व बहादुगंज में कोई नामांकन नहीं हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular