गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार गाजीपुर मंडल की सीनियर महिला खिलाड़ियों का ट्रायल आगामी 09 तथा 10 सितम्बर 23 को प्रस्तावित है।

पत्र के अनुपालन में सीनियर वर्ग में पंजीकृत सभी खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने मूल दस्तावेज सहित पंजीकरण रसीद के साथ मंडल कार्यालय (पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर) में संपर्क कर अथवा व्हाट्स-एप्प के माध्यम से समय रहते अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा लें | असुविधा की स्थिति में मोबाइल क्रमांक 8112529953 / 7839349331 पर (समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य) सम्पर्क कर सकते हैं | मंडल कार्यालय द्वारा सभी पंजीकृत खिलाड़ियो से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जा रहा है |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने सभी वरिष्ठ महिला खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा ट्रायल के दौरान अनुशासन में रहते हुए बेहतर प्रदर्शन करें |