कानपुर देहात। आज मंगलवार को जिला पंचायत चुनाव के दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने जम कर बवाल काटा। मौके पर क ई राउंड़ गोली चलने की भी खबर है हालांकि किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की सूचना नहीं है। उक्त घटना क्षेत्र के कान्धी गांव में घटी। बताया जाता है कि क्षेत्र के जिला पंचायत के राजपुर प्रथम सीट पर सपा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे । बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से ईट- पत्थर चलने लगे। इस दौरान क ई लोग घायल हो गये। एक तरफ से फायरिंग की सूचना है। पुलिस की सूझबूझ से फिलहाल बड़ी घटना टली गयी है। लेकिन वर्चस्व को लेकर चुनाव तक यह लड़ाई खूनी खेल में न बदल जाय इसको लेकर लोगों में चर्चा है। पुलिस ने दोनों तरफ की शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।