पेशाब करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

0
211

प्राथमिकी दर्ज

शमशाद अजी़ज की रिपोर्ट

नौतन ( बेतिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के गम्हरीया में दो पक्षों के आमने-सामने में पुलिस ने एक पक्ष के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। इस बावत मंटु लाल यादव ने अपने ही पड़ोसी हरिलाल यादव,नरसिंह यादव,बुनीलाल यादव,राजेश यादव,रामा यादव,रम्भु यादव,शम्भु यादव,मुन्ना यादव,भीम यादव एवं संदीप यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि ग्यारह अगस्त रात्रि अपने दरवाजे पर बैठा था। मेरे वृद्ध पिता अपने जमीन पर पेशाब कर रहे थे। तभी हरिलाल यादव आकर गाली गलौज करने लगे ।जब मना किया गया तो उक्त आरोपी जान मारने के नियत से सर पर फरसा से मारकर फाड़ दिए। एवं उक्त आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।हल्ला सुन अगल बगल के लोगों द्वारा झगड़ा छुड़ाया गया। थाना अध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here