अंडर 19 तथा 16 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच आगामी 29 मई से – शाश्वत सिंह ।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि विगत दिनों सम्पन्न हुए ट्रायल परिक्षण के उपरांत गाजीपुर मंडल के अंतर्गत शामिल पांच जनपदों यथा गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़ तथा देवरिया के अंडर 19 तथा 16 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, जनपद गाजीपुर में आगामी 29 मई से कराया जायेगा जो कि 07 जून 2025 तक चलेगा।

प्रस्तावित कार्यक्रम से अनुसार अंडर 19 वर्ग में दिनांक 29-05-2025 को गाजीपुर बनाम बलिया, दिनांक 30-05-2025 को गाजीपुर बनाम आजमगढ़, दिनांक 31-05-2025 को मऊ बनाम आजमगढ़, दिनांक 01-06-2025 को देवरिया बनाम बलिया तथा दिनांक 02-06-2025 को देवरिया बनाम मऊ के बीच खेला जायेगा | इसी क्रम में अंडर 16 वर्ग में दिनांक 03-06-2025 को आजमगढ़ बनाम मऊ, दिनांक 04-06-2025 को आजमगढ़ बनाम गाजीपुर, दिनांक 05-06-2025 को मऊ बनाम बलिया, दिनांक 06-06-2025 को देवरिया बनाम गाजीपुर तथा दिनांक 07-06-2025 को देवरिया बनाम बलिया के बीच मैच खेला जायेगा | इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति मिल गयी है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि देवरिया के लिए दूसरा अवसर होगा जब जनपद देवरिया के अंडर 19 तथा 16 आयु वर्ग के खिलाड़ी गाजीपुर मंडल में शामिल होकर अपना ट्रायल देंगे | वर्तमान में अब गाजीपुर मंडल के अंतर्गत गाजीपुर जनपद के अतिरिक्त बलिया, मऊ. आजमगढ़ तथा देवरिया जनपद शामिल हैं | उन्होंने चयनित सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाडियों के पास अभ्यास के लिया पर्याप्त समय हैं एवं सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी पूरी रखें | उन्होंने बताया कि अंडर 19 तथा 16 के अंतर जनपदीय ट्रायल मैच से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं | उन्होंने सभी जिलों की टीमों को निर्देशित किया कि सभी टीमें नियत तिथि को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, जनपद गाजीपुर स्थित जी.डी.सी.ए. मैदान पर प्रातः 06:00 बजे से पहले मैदान में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि प्रचंड गर्मी में मैच यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जा सके |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने चयनित सभी खिलाड़ियों अपील की कि मौसम को देखते हुए अपना अभ्यास करते रहें तथा ट्रायल मैच में अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here