यूपी बोर्ड परीक्षा: उहापोह खत्म,तिथि घोषित

0
166

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है।यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी।बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया।

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है. वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे इस तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हज़ार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तारीखों की घोषणा समय से कर दी गई हैं। छात्र-छात्राओं के पास परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय है।उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here