बेतिया/पश्चिम चम्पारण। नौतन प्रखंड युव कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बुधवार को प्रखंड पार्टी कार्यालय में अपनें युवा साथियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि जब तक केन्द्र सरकार तीनों कृषि काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस बावत मिश्रा ने बताया कि छः-सात महीने पहले आए बाढ़ की विभिषिका से ग्रसित कुछेक पंचायत स्थानीय अंचल क्षेत्र के शिवराजपुर, मंगलपुर काला, मंगलपुर गुदरिया, दक्षिण तेल्हूआ, श्यामपुर कोतराहाॅ के किसानों की फसलों का मुआवजा आज तक नहीं मिलनें से यह साबित हो रहा है की सरकार तथा पदाधिकारी किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहीं हैं। इस मौके पर युवा कांग्रेस कमेटी नौतन प्रखंड के युवा अध्यक्ष पंकज मिश्रा, महासचिव म• हारून, प्रखंड कार्यालय अधिकारी योगेन्द्र यादव,विक्रम चौधरी,जितेन्द्र लाल,बुधन चौधरी, रविन्द्र यादव,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।