गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त सुचना व निर्देशन के क्रम में मंडल के अंतर्गत आनेवाले जनपद गाजीपुर, मऊ, बलिया तथा आजमगढ़ के अतिरिक्त अन्य जनपदों के समस्त पंजीकृत अधिकारियों व खिलाड़ियों को सलाह है कि कानपुर अथवा लखनऊ में आयोजित होने वाले “यू०पी० प्रीमियर लीग” में किसी भी प्रकार से भाग न लें | यह लीग उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अथवा उससे जुड़े किसी भी जिला क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत नहीं है | अन्यथा की दृष्टि में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भाग लेने वाले खिलाड़ी व अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर सकती है | अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना अपेक्षित है |