Tuesday, February 11, 2025
spot_img
HomebharatJharkhandवीर सावरकर की जयंती भारतीय जन महासभा के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही...

वीर सावरकर की जयंती भारतीय जन महासभा के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।

वीर सावरकर की जयंती मंगलवार को डिमना चौक, जमशेदपुर में भारतीय जन महासभा के लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विकास सिंह जी ने कहा कि वीर सावरकर को दो आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। वे सदैव देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते रहे। काला पानी की सजा भोगने वाले महान क्रांतिकारी वीर सावरकर ने कोल्हू में बैल की जगह स्वयं जुत कर तेल निकालने का काम किया। ऐसे महान क्रांतिकारी को सदैव स्मरण किया जाना चाहिए।


समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि वीर सावरकर क्रांतिकारी शिरोमणि थे। उनसे प्रेरणा लेकर कई क्रांतिकारियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी आहुति दी। क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा इसके ज्वलंत उदाहरण है, जिसने अंग्रेजो की धरती पर अंग्रेज पदाधिकारी कर्जन वायली का वध किया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मधु सिन्हा ने दिया।
जयंती मनाने वालों में श्री पोद्दार के अलावे श्री विकास सिंह, मधु सिन्हा, डॉ आर एस अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल आदि अनेक लोग उपस्थित थे।


इसके अलावे देश-विदेश के अनेक स्थानों पर जयंती मनाने वालों में ए. के. जिंदल, सुनील खेतान, विनीत पांडेय, ओम प्रकाश अग्रवाल, बिदेह नंदिनी चौधरी, इंद्र देव प्रसाद, प्रकाश मेहता, मंजू ठाकुर, भोगेंदू पंडित, अनिल चौधरी, आजाद, अरविंद, संजीव, मोहन, सुब्रतो, राधा जी, ज्योतिष राय, सोनू, ओम, गिरधारी, अनन्या, कमलेश, गिरीश प्रसाद, जयंत श्रीवास्तव, जैनेंद्र कुमार, आयुष तिवारी, शिवांश,
दीप शेखर सिंहल, कल्याणी पाठक, प्रियंका अग्रवाल, अनीता यादव, रामचंद्र पाठक, निशा वाणी, दुर्गा मुखोपाध्याय, मेघाश्री मुखोपाध्याय, सुखेन मुखोपाध्याय, जसवंत मईडा, जयश्री शर्मा, अर्चना वर्मा, आरती श्रीवास्तव, सुमित्रा अवतानी, किरण कुमारी वर्तनी, मोतीलाल शर्मा, आशा श्रीवास्तव, शिव शंकर पाल, एवं पूनम पाल, रीना सिन्हा, भरत सिंह, एस एन पांडेय, अभिषेक कुमार, जितेंद्र पाठक, एल. पी. पब्लिक स्कूल के बच्चे, एल. पी. पब्लिक स्कूल की बस्ती के बच्चे, रंजना वर्मा, विजय केडिया, मधु परिहार, पूनम ढलवानी, आशुतोष गोयल, नरेंद्र पुरोहित, लक्ष्मी गुंसाईं, डॉ.अंकेश कुमार, वर्षा राय, अंजली कुमारी, प्रमोद खीरवाल, अरुण कुमार बुधिया, शालिनी सोंथालिया, राधा सोनी, अर्चना अग्रवाल, मन्ना साह, प्रणिता श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, परमानंद राम, अशोक साहु, अरूणा देवी, कविता सिंह, लखीराम कुमार, सोनी देवी, जगदीश लोहरा, मानवेंद्र सिंह, जितेंद्र, साहिल पांडे आदि के नाम सम्मिलित हैं।
शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय में भी वीर सावरकर जी की जन्म जयंती मनायी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login