Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurअलावलपुर तिरहीपुर मार्ग का सूत्रधार कौन ?

अलावलपुर तिरहीपुर मार्ग का सूत्रधार कौन ?

गाजीपुर। जहुराबाद विधान सभा अन्तर्गत प०रामचरित रामाधार बलिराम इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन बरेसर भवदास के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर लगभग 45 करोड़ की लागत से बनने वाले चर्चित रोड अलावलपुर बरेसर ढ़ोटारी तिराहीपुर मार्ग का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त ने शिलापट से पर्दा हटाकर किया।सर्व प्रथम उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की भारत देश गांवों का देश कहा जाता है गांवों में भारत की आत्मा बसती है गांवों का विकास होगा तभी देश का विकास होगा।जिस रोड का आज शिलान्यास हुआ यह रोड काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गया था क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ ब्लाक प्रमुख विजेंदर सिंह ने इस रोड को बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था उस प्रस्ताव को मैंने पास करवाकर आज शिलान्यास किया हुं तथा विजेंदर सिंह व नरेन्द्र सिंह की चुटकी लेते हुए सांसद महोदय ने कहा कि इससे बलिया के लोगों की शादी गाजीपुर मे आसानी से हो जायेगी जो आप लोग शादी के लिए मना कर रहे थे हमने अपना वादा पुरा किया जो आज से ही इस रोड पर कार्य चालू हो गया है तथा यह रोड 6 माह के अन्दर बनकर तैयार हो जायेगी।तथा इस रोड के बन जाने से यात्रा करना शुगम हो जायेगा तथा सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा क्योंकि इस रोड को ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जायेगा बड़ी बड़ी कम्पनियां आकर के किसानों की उपज की खरिदारिया करने लगेगी।उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे निति नये नियम और योजनाओं को लागू किये जा रहे है ताकि गांवो का विकास हो सके।उन्होने किसानो की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्मान निधि,मोटे अनाज तथा किसानो से सम्बंधित योजनाओं पर चर्चा किया और कहा की जिस दिन किसान जान जायेगा कौन सी खेती करने पर फायदा होगा उसी दिन से किसान उस खेती को करने लगेगा।उन्होने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्बारा पशुपालकों को दो दो गायो की खरिदारी के लिए बैंक से लोन मिल रहा है इस लोन पर कोई ब्याज नहीं जोड़ा जायेगा चार वर्ष तक,अगर बैंक कर्मी हीला हवाली कर रहे है तो हमे जानकारी मिलनी चाहिए,बैंककर्मी पशुपालको को दो गाय नही खरीदवायेगे तो सीधे उनके ऊपर कार्यवाही होगी।उन्होंने आगे कहा की यह जितने विकास के कार्य हो रहे हैं यह सब रूपया आप सभी का है यह मेरे बाप के रूपया से विकास नहीं हो रहा है इस विकास के रूपये पर जितना हक मेरा है कहीं उससे अधिक आप लोगों का हक है केन्द्र सरकार के खजाने की रखवाली स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं और प्रदेश के खजाने की रखवाली महराज जी कर रहे हैं तथा बलिया लोक सभा के खजाने की रखवाली मैं स्वयं कर रहा हूं।आज बलिया लोक सभा में अब तक इसी के वजह से 25हजार करोड़ रूपया की लागत से अबतक सड़कों एवं अन्य विकास का निर्माण पुरा हो चुका है पुर्वाचल एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गयी है तथा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।मंच से ही मस्त ने बाराचवर, कासिमाबाद, और मरदह के ब्लाक प्रमुखो से कहा की आप लोग कम से कम अपने ब्लाक क्षेत्र से पांच-पांच बड़ी बड़ी सड़कों का प्रस्ताव हमें देने का कार्य करे उन सड़कों को भी मैं पास करवाकर कार्य शुरू करा दूं।कार्यक्रम को पुर्व विधायक कालीचरण राजभर,आषुतोष सिंह दीपक,शिवजी सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बाराचवर ब्रजेन्द्र सिंह,ब्लाक प्रमुख कासिमाबाद मनोज गुप्ता,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मरदह धर्मेन्द्र सिंह,नरेन्द्रनाथ सिंह,कृष्णानन्द राय,जय प्रकाश पाण्डेय, विवेकानंद पाण्डेय,सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,नथुनी सिंह,टुनटुन सिंह,देवेन्द्र सिंह देवा , हिमांशू राय,सासंद प्रतिनिधि अमन सिंह जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर,बासुदेव पाण्डेय,प्रसून सिंह,अभिषेक सिंह मिन्टू ,आलोक राय,डा०बृजेन्द्र सिंह,देवेन्द्र कुमार सिंह,ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह,लालू प्रधान,,आनन्द सिंह,योगेन्द्र पाल,दीपकपासवान,रामप्रवेश,राजेन्द्र चौहान,दीपक उपाध्याय, थे पी पाण्डेय,नन्दा राजभर,विवेकानन्द पाण्डेय,राधेश्याम कुशवाहा,दीनानाथ ठाकुर,हरिशंकर राय,धर्मेन्द्रनाथ राय,मनोज सिंह,ग्रामप्रधान रामबचन विंदू,सहित हजारों की तादात क्षेत्रीय लोग ग्राम प्रधान,क्षेत्रपंचायत सदस्य,एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान रामकृत कुशवाहा ने किया तथा संचालन डा०रामकरन विंद ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login