Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurमहिलाएं बेखौफ रहें,पुलिस मुस्तैद है

महिलाएं बेखौफ रहें,पुलिस मुस्तैद है

हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषयक संगोष्ठी सम्पन्न

गाजीपुर ।

जमानियां स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में आज मंगलवार को महिला सशक्तिकरण विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया गया। उपस्थित लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने की अपील की गई।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार झा ने नारी सम्मान एवं सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं से अपने ऊपर होने वाले अत्याचार को न छिपाने का आग्रह किया।

महिला थाना प्रभारी ममता द्वारा महिलाओं से संबंधित कुछ एक महत्वपूर्ण कदम जो शासन द्वारा उठाए गए हैं, उसकी समुचित जानकारी दी गई। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने थाना में बने महिला हेल्प डेस्क और प्रदेश सरकार की महिलाओं के प्रति संजीदगी पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनसे जुल्म सहन न करने और आगे आने की अपील की। इस अवसर पर राघवेन्द्र ने उपस्थित छात्राओं को हेलमेट एवं पांच लाख रुपए का निःशुल्क बीमा उपलब्ध कराया। मालूम हो कि बिहार राज्य के कैमूर जनपद निवासी राघवेन्द्र कुमार ने 2014 में अपने जिगरी दोस्त को सड़क हादसे में खो दिया था। अपने मित्र के प्रति संवेदना को जीवंत रखने के लिए वे निःशुल्क हेलमेट इसलिए बांटते हैं कि ऐसा किसी और के साथ न हों। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शरद कुमार ने तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।

इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक विनय सिंह, चौकी इंचार्ज रेलवे स्टेशन अनिल कुमार पांडेय, डा. मदन गोपाल सिन्हा, डा. अरुण कुमार, डा. संजय कुमार सिंह, डा. राकेश कुमार सिंह, डा. मातेश्वरी प्रसाद सिंह, मनीष कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login