Monday, January 20, 2025
spot_img
HomebharatBiharयोगापट्टी:भारत माता के जयकारे के साथ लहराया तिरंगा

योगापट्टी:भारत माता के जयकारे के साथ लहराया तिरंगा


योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण( विजय कुमार)। छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी..हम हिन्दुस्तानी हम हिन्दुस्तानी, ये आन तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है आदि देशभक्ति गीतों से पूरा योगापटटी प्रखंड गुंजता रहा । गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं व कार्यालयों पर आन बान शान से लहराया तिरंगा । इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार अंचल कार्यालय में सीओ अभिषेक कुमार योगापटटी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार शनिचरी थाने में थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ अमितेश कुमार रंजन राजद कार्यालय में रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता मच्छरगांवा बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में मैनेजर अवनीश कुमार झा व मच्छरगांवा बाजार के मुख्य व्यवसाई रेनु प्रसाद शंभू प्रसाद शंदीप जायवाल सुरेन्द्र प्रसाद मनोज कुमार शर्मा भीम कुशवाहा राजा बारी ने झंडारोहण किया । इस कार्यक्रम में बच्चे भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये और खुब मिठाईयां बांटी गई । इन जगहों पर झंडारोहण के दौरान सरकारी कर्मी जनप्रतिनिधि समाजसेवी व
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सह सेवा निवृत्त सैनिक जिला परिषद गौरव प्रसाद उर्फ गुड्डू समाजसेवी मुमताज अहमद राजेश कुमार जायसवाल सुनील कुमार जायसवाल दिलीप कुमार गुप्ता भाजपा के संतोष कुमार चौधरी दीपक सिंह राजद के देवी लाल यादव रामाशीष यादव मुकेन्दर यादव सरपंच दीपू पांडे गुड्डू सिंह वीरेंद्र मिश्रा गैस लाल पटवा राजेंद्र लाल श्रीवास्तव प्रमोद प्रसाद अमीरी सरार्फ गणेश बैठा सहित सैकड़ों लोग झंडे को सलामी दिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login