नहर पुल हुआ गड्ढा युक्त आने-जाने वालों को दिक्कतों से जूझ रहे लोग
कंचौसी(विपिन गुप्ता) । नहर पुल में कई महीनों से गड्ढा युक्त होने से राहगीरों को हुई परेशानी जिससे कंचौसी लहरापुर औरैया मुख्य मार्ग जाने वाले कंचौसी नहर चौराहे पर लग जाता भीषण जाम जाम में कई घंटों फंसे रहते हैं राहगीर पुलिस को आकर जाम को हटाना पड़ता है नहर पुल में कई गड्ढे होने वहाँ के दुकानदारों को भय की कही पुल ढह न जाए।कई बार इसकी शिकायत सी. एम. पोर्टल पर दर्ज कराई गई।लेकिन कोई शासन प्रशासन देखने तक नहीं आया।तो इसकी शिकायत लेकर कानपुर देहात जिला पंचायत अध्यक्ष के पास गए और समस्या को विस्तार से बताया तो जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह उर्फ़ राजू ने कहा कि इस विषय में डी. एम. से मैं बात करूंगा और जल्द ही नगर पंचायत कंचौसी के लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।नहर पुल रोड पर गड्ढे होने से लोग परेशान समाजसेवी लकी पांडे, मोती लाल, समाजसेवी हर्षित गुप्ता उर्फ़ राधे, दिलीप राठौर, आदि लोगों ने पत्रकारों को विज्ञप्ति दिया। पत्रकारों विज्ञप्ति देते हुए लोगों ने बताया कि कंचौसी अधिकांश सड़कें ख़राब पड़ी हुई हैं बावजूद मरम्मत नहीं हो रही है।