(यादों के झरोखे से)
गाजीपुर । ब्राह्मण जनसेवा मंच के तत्वावधान में इस रविवार 22नवम्बर को स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है।
दिनांक 17 नवम्बर दिन रविवार सन् 2019 को गाजीपुर से बनारस तक की सड़कों पर केवल गाजीपुर चलो और जय परशुराम के नारे का उदघोष ही सुनाई दे रहा था बनारस औडिहार सैदपुर फतेउल्लाहपुर समेत सैकड़ों जगहों पर अपने पैसे और भारी जनसमूह के साथ हाथो मे पुष्प की मालाओं से सुसज्जित पटाखों की अलग टोली तथा लगभग 500 चार पहिया और दो पहिया वाहनों के साथ उत्साह से लबरेज़ युवा बुजुर्ग व बच्चे अपनी पलक पावडे रास्ते पर लगातार बिछाये हुए किसी के आने का इन्तजार कर रहे थे पुरे गाजीपुर के ब्राह्मणों के घर जैसे उत्सव हो वजह थी ब्राह्मण जनसेवा मंच का स्थापना दिवस और आने वाले थे ब्राह्मण शिरोमणि युवा हृदय सम्राट परशुराम जी की छाया बड़े भाई पूर्व सांसद संत कबीर नगर शरद त्रिपाठी।
गाडिय़ों का काफिला नन्दगंज मे पंडित अमरनाथ चौबे जी की अगुवाई मे पहुंचा जहाँ पहले से ही सभाजीत चौबे जी के अध्यक्षता मे आदरणीय विजय शंकर पाण्डेय विरेन्द्र चौबे जी दीपक कुमार पाण्डेय सौरभ पाण्डेय जय प्रकाश पाण्डेय राजकुमार पाण्डेय कृण्णानंद उपाध्याय आलोक तिवारी विवेकानंद पाण्डेय धर्मेन्द्र तिवारी अखिलानंद पाण्डेय अन्शु पाण्डेय प्रेम शंकर मिश्र समेत सैकडों ब्राह्मण युवा जय परशुराम के जयकारे के साथ फुल मालाओं से अपने नेता को लाद दिये।इसके बाद काफिला गाजीपुर मुख्यालय के तरफ बढा तो फतेउल्लाहपुर मे रजनीश तिवारी के अध्यक्षता और निमेष पाण्डेय सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ पुरे हुजुम का स्वागत व मिष्ठान वितरित किया गया फिर कारवां आगे चला और कई जगह रुकते रुकाते विनीत तिवारी के घर सकलेनाबाद पहुंचा जहाँ बैण्डबाजों व फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
तदुपरांत जनसैलाव लहुरी काशी गेस्टहाउस पहुंचा जहाँ संजय उपाध्याय सुधाकर पाण्डेय अतुल पाण्डेय शिवम उपाध्याय दीपक उपाध्याय दीपक तिवारी अभिषेक दिवेदी अमीत पाण्डेय सिन्टु उपाध्याय गोविन्द उपाध्याय रामइच्छा पाण्डेय रवीश पाण्डेय मृत्युंजय मिश्र राकेश पाण्डेय पप्पू पाण्डेय ओमकार उपाध्याय रामाश्रय तिवारी विनोद उपाध्याय विरेन्द्र तिवारी समेत सैकड़ों लोग मालाओ से स्वागत किये इस भारी भीड़ को देखकर आदरणीय शरद त्रिपाठी जी ने भी गाजीपुर के लोगों के सुख दुख में साथ देने का वादा किया और एक नूरपुर की घटना में वादा निभाया भी।
मंच के संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने सबका स्वागत किया सारे ब्राह्मणों के भोजन का कार्यक्रम बड़े भाई गणेश मिश्र के आवास पर सम्पन्न हुआ।इसी तरह का कार्यक्रम2018 मे हमारे निवेदन पर आदरणीय जितेन्द्र नाथ पाण्डेय जी की पहल व अगुवाई में राज्य सभा सांसद आदरणीय शिव प्रताप शुक्ल जी को बुलाकर सम्पन्न कराया गया हालांकि 2018 मे 2019 की अपेक्षा भीड़ कम थी लेकिन ब्राह्मणों मे आयी चेतना ने 2018 की कमी 2019 मे पुरी कर दी जो मेरे निवेदन पर आदरणीय बालकृष्ण त्रिवेदी जी के पहल व सहयोग से श्री शरद त्रिपाठी जी को गाजीपुर मे बुलाकर की गई।
अब जबकि गाजीपुर का पूरा ब्राह्मण समाज नूरपूर की घटना के बाद जाग गया है और एकजुट हो गया है तो उम्मीद है कि भीड़ के मामले में 22नवम्बर को होनेवाले कार्यक्रम मे अबतक के ब्राह्मण जनसेवा मंच के सारे रिकॉर्ड तोड़कर गाजीपुर का ब्राह्मण आदरणीय प्रदीप चतुर्वेदी जी की अगुवाई में नई इबारत लिखेगा और भविष्य के लिए तथा और संगठनों के लिए एक नई नजीर पेश करेगा।
( प्रेम शंकर मिश्र की कलम से)